बर्तन कारोबारी की फैक्ट्री और मकान पर जीएसटी का छापा

बर्तन कारोबारी की फैक्ट्री और मकान पर जीएसटी का छापा

हापुड़। जनपद के बड़े बर्तन कारोबारी की फैक्ट्री एवं मकान पर वाणिज्य कर विभाग की टीम की ओर से की गई छापामार कार्यवाही के बाद उद्यमियों की नींद उड़ गई जीएसटी टीम ने कारोबारी के ठिकानों से अनेक दस्तावेज बरामद किए हैं जिनमें भारी कर चोरी का मामला सामने आता दिखाई दे रहा है।


शनिवार को बर्तन व्यापारी मंगलम स्टेनलेस स्टील के मालिक संजीव जैन की धीरखेड़ा स्थित फैक्ट्री व अलोक कॉलोनी स्थित आवास पर जीएसटी की एसआईवी टीम ने सवेरे के समय छापामार कार्रवाई की। टीम का नेतृत्व कर रहे वाणिज्य कर विभाग के बीके दीपांकर के नेतृत्व में 25 सदस्यीय टीम ने छापामार कार्रवाई की है। प्रारंभिक जांच में बोगस बिलों के आधार पर एक करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ में आई है, जो इससे भी अधिक हो सकती हैं। जीएसटी टीम ने छापामार कार्रवाई के दौरान कारोबारी की फैक्ट्री व आवास से कागज़ात, लैपटॉप, मोबाइल आदि कब्जे में ले लिए हैं।

जीएसटी टीम की छापामार कार्रवाई से अन्य बर्तन कारोबारियों में हड़कंप मचा है। बता दें कि इससे पहले भी कई बर्तन व्यापारियों व प्लाईवुड व्यापारियों के यहां जीएसटी टीम छापामार कार्रवाई कर करीब 10 करोड रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ चुके हैं। फिलहाल बर्तन व्यापारी संजीव जैन के प्रतिष्ठान व आवास पर जीएसटी टीम की छापामार कार्रवाई जारी है।

epmty
epmty
Top