बड़ी रोलिंग मिल पर GST का छापा- करोड़ों का जुर्माना- कई अन्य रडार पर

बड़ी रोलिंग मिल पर GST का छापा- करोड़ों का जुर्माना- कई अन्य रडार पर

मुजफ्फरनगर। जीएसटी अधिकारियों द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में रोलिंग मिल के भीतर अनियमितताओं का घालमेल मिलने पर पकड़ी गई गड़बड़ी के बाद फैक्ट्री पर एक करोड़ दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

मुजफ्फरनगर के मेरठ रोड स्थित सर्वोत्तम रोलिंग मिल पर सोमवार की देर रात जीएसटी अफसरों द्वारा की गई छापामार कार्यवाही के दौरान गड़बड़ी के बड़े मामले पकड़े गए हैं।‌ रोलिंग मिल पर सोमवार को रात भर चलती रही जांच पड़ताल के दौरान जीएसटी के अधिकारियों को मौके पर बिना लिखा पड़ी के माल की खरीद और बिक्री होते मिली है।

इसके साथ ही स्टॉक में गड़बड़ी के अलावा आईटीसी में भी भारी अनियमित मिली है। जीएसटी की एसआईबी विंग के अधिकारियों ने रोलिंग मिल दफ्तर के महत्वपूर्ण दस्तावेजों को कब्जे में लेते हुए अब कई अन्य फर्मों एवं फैक्ट्रियों को रडार पर लिया है।

पारस ब्रांड टीएमटी सरिया निर्मित करने वाली सर्वोत्तम रोलिंग मिल में मिली अनियमितताओं को लेकर जीएसटी के अफसरों द्वारा फैक्ट्री पर एक करोड़ 20 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है।जनपद की नामी गिरामी मिल में भारी अनियमितताएं पकड़े जाने और करोड़ों का जुर्माना होने से अब अन्य कंपनियों में हड़कंप मच गया है।

epmty
epmty
Top