सोपोर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

सोपोर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा बारामुला जिले के सोपोर इलाके में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया गया है। आतंकवादियों द्वारा की गई हमले की इस वारदात में जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो एसपीओ घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए तत्काल ही ले जाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इसके साथ ही हमलावरों की तलाश में घेराबंदी करते हुए इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान आरंभ कर दिया गया है।

शनिवार को आतंकवादियों द्वारा उत्तरी कश्मीर में बारामूला जनपद के सोपोर इलाके में स्थित पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया गया। इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो एसपीओ घायल हो गए। सूचना प्राप्त होते ही पहुंचे अधिकारियों ने घायल हुए दोनों एसपीओ को इलाज के लिए तत्काल ही अस्पताल भिजवाया। उधर सुरक्षा बलों द्वारा हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि सुरक्षा बलों की ओर से जम्मू कश्मीर में चलाए जा रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों से आतंकी गतिविधियों में लगे संगठनों के बीच भारी बौखलाहट मची हुई है। इस साल 11 मार्च तक सुरक्षाबलों द्वारा अभियान चलाकर 11 आतंकवादियों का खात्मा किया जा चुका है।

इसी बौखलाहट के चलते सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर आतंकवादियों की ओर से स्थानीय लोगों में भय पैदा करने की नापाक साजिश रची जा रही हैं। सुरक्षाबलों द्वारा 9 मार्च को की गई कार्रवाई में अलबद्र सरगना गनी ख्वाजा सोपोर में हुई मुठभेड़ में मारा गया था। ख्वाजा इस संगठन का मास्टरमाइंड था। युवाओं को भर्ती करने के साथ ही गनी ख्वाजा उन्हें सीमा पार से आने वाले नए ग्रुप को रिसीव करता था। इस ग्रुप को दक्षिणी कश्मीर तक पहुंचाने में वह मदद करता था। वह वर्ष 2000 में हथियारों की ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान भी गया था। वहां से वह वर्ष 2002 को लौट आया। उसे वर्ष 2007 में पीएसए के तहत गिरफ्तार भी किया गया था। बाद में वर्ष 2008 में उसे छोड़ा गया।






epmty
epmty
Top