ग्रेटर नोएडा का हुआ विस्तार- बुलंदशहर खुर्जा के यह गांव शामिल

ग्रेटर नोएडा का हुआ विस्तार- बुलंदशहर खुर्जा के यह गांव शामिल

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ग्रेटर नोएडा के विस्तार का बड़ा फैसला लेते हुए बुलंदशहर एवं खुर्जा विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले आधा सैकड़ा से भी अधिक गांव यमुना प्राधिकरण में शामिल कर दिए हैं। ग्रेटर नोएडा के इस विस्तार से यमुना प्राधिकरण के लॉजिस्टिक एवं वेयरहाउसिंग तथा कार्बो अब का दायरा बढ़ जाएगा।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से गजट नोटिफिकेशन पर लगाई गई मोहर के अंतर्गत बुलंदशहर विकास प्राधिकरण एवं खुर्जा विकास प्राधिकरण के 55 गांव यमुना प्राधिकरण में शामिल कर दिए गए हैं। आधा सैकड़ा से भी अधिक गांव के यमुना विकास प्राधिकरण में शामिल होने के बाद ग्रेटर नोएडा के लॉजिस्टिक एवं वेयरहाउसिंग एवं कार्बो हम का दायरा बढ़ जाएगा। साथ ही लॉजिस्टिक एवं वेयरहाउसिंग हब को रेल मार्ग से भी अब जोड़ा जा सकेगा।

ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के पूर्व की ओर से होकर गुजर रहा है, इसका समीपवर्ती बिंदु चोला रेलवे स्टेशन है। जेवर एयरपोर्ट में कार्गो एवं ईस्टर्न फ्रेट कोरिडोर बनाया जा रहा है, इससे यमुना प्राधिकरण के पूर्वी क्षेत्र में लॉजिस्टिक एवं वेयरहाउसिंग क्षेत्र में प्रबल संभावनाएं हैं। यह क्षेत्र ईस्टर्न फ्रेट कॉरीडोर से सीधे जुड़ा हुआ है, इसी को ध्यान आ अंतर्गत रखते हुए ऊर्जा एवं बुलंदशहर विकास प्राधिकरण के 55 गांव अब यमुना प्राधिकरण में शामिल किए गए हैं।

epmty
epmty
Top