बाबा बागेश्वर के पोस्टर पर पोती कालिख- लिखा चोर 420

बाबा बागेश्वर के पोस्टर पर पोती कालिख- लिखा चोर 420

पटना। बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रमों में उमड़ रही भीड़ के बीच असामाजिक तत्वों द्वारा धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टरों को फाडकर अपना विरोध भी दर्ज कराया जा रहा है। डाक बंगले पर लगाई गई होर्डिंग पर छपे धीरेंद्र शास्त्री के फोटों में उनके चेहरे पर कालिख पोतने के बाद वहां पर चोर 420 लिख दिया है।

दरअसल बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मौजूदा समय में बिहार के दौरे पर है। बुधवार को बिहार में उनके प्रवास का अंतिम दिन है। वह नौबतपुर के तरेत गांव में हनुमंत कथा कर रहे हैं। मंगलवार को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना के महावीर मंदिर में दर्शन पूजन के लिए गए थे। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों द्वारा धीरेंद्र शास्त्री को सुरक्षा देने के लिए उनके इर्द-गिर्द सुरक्षा कवच बनाया जा रहा था। लोगों को धीरेंद्र शास्त्री के नजदीक पहुंचने से रोकने के दौरान उनके बाउंसरों का कंधा वहां पर मौजूद आचार्य किशोर कुणाल से लग गया।

बाबा बागेश्वर के बाउंसरों ने आचार्य किशोर कुणाल को भी धीरेंद्र शास्त्री के नजदीक नहीं आने दिया। महावीर मंदिर के कई लोग इसी बात से नाराज हो गए और मंगलवार की रात धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर पर कालिख पोत दी। धीरेंद्र शास्त्री के चेहरे के ऊपर कालिख पोतने वाले असामाजिक तत्वों ने वहां पर चोर 420 लिख दिया है। पोस्टर पर कालिख पोते जाने से धीरेंद्र शास्त्री के समर्थकों व अनुयाइयों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

epmty
epmty
Top