गवर्नर का फरमान-तुरंत बोरिया बिस्तर समेटकर खाली करें पुलिस राजभवन

गवर्नर का फरमान-तुरंत बोरिया बिस्तर समेटकर खाली करें पुलिस राजभवन
  • whatsapp
  • Telegram

कोलकाता। गवर्नर की ओर से राजभवन में तैनात कोलकाता पुलिस के जवानों को तुरंत बोरिया बिस्तर समेटकर परिसर को खाली करने का आदेश दिया है।

सोमवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन में तैनात कोलकाता पुलिस के जवानों को तुरंत परिसर खाली कराने का आदेश देते हुए कहा है कि राजभवन में स्थापित की गई पुलिस चौकी को हटाकर वह उसे जनमंच में तब्दील करना चाहते हैं। दूसरी तरफ राज्यपाल द्वारा राज भवन से पुलिस को हटाने का यह आदेश उस घटना से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें राजभवन में तैनात पुलिस कर्मियों ने चुनावी हिंसा के पीड़ितों को गवर्नर से मिलने से रोक दिया था। राज्यपाल का कहना है कि राजभवन में तैनात की गई पुलिस उनके निर्देशों का पालन नहीं कर रही है जिससे वह पुलिस के आसपास खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। इस बीच जानकारी मिल रही है कि राज्यपाल राजभवन के नॉर्थ गेट के पास स्थापित की गई पुलिस चौकी को वहां से हटाकर उक्त स्थान पर जनमंच बनाने की योजना बना रहे हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top