सांसद के बिगड़े बोल-पद से हटे राज्यपाल तो भेजेंगे जेल

सांसद के बिगड़े बोल-पद से हटे राज्यपाल तो भेजेंगे जेल

कोलकाता। नारदा स्टिंग मामले में सीबीआई द्वारा की गई 4 टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और राज्य की ममता बनर्जी सरकार के बीच नोकझोंक का सिलसिला तेज हो गया है। टीएमसी सांसद ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जब राज्यपाल अपने पद से हट जाएंगे तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

सोमवार को टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को जेल भिजवाने की धमकी देते हुए कहा है कि हम जानते हैं कि उनके खिलाफ हम फिलहाल कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं करा सकते हैं। लेकिन एक बार जब वह अपने पद से हट जाएंगे तब लोगों की शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जहां राज्यपाल हिंसा और अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं। वहां के लोग राज्यपाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए। उन्होंने कहा कि आपराधिक मामले में गिरफ्तारी के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उसी प्रेसीडेंसी जेल में रखा जाएगा। जहां इस समय नारदा स्टिंग मामले में गिरफ्तार किये गये टीएमसी विधायकों को रखा गया है। इसके अलावा टीएमसी सांसद ने कहा की चिंता ना करें वर्ष 2024 के बाद भाजपा के कई नेताओं को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत के लोग इस समय दूसरी आजादी का इंतजार कर रहे हैं। उधर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने टीएमसी सांसद के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कल्याण बनर्जी का बयान हैरान करने और चैंकाने वाला है।

गौरतलब है कि नारदा स्टिंग मामले को राज्यपाल द्वारा पिछले दिनों सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया था। मामला हाथ में लेने के बाद सीबीआई ने कार्यवाही करते हुए बंगाल के दो मंत्रियों सुब्रत बनर्जी और फिरहाद हकीम समेत चार टीएमसी नेताओं को अरेस्ट किया है।

epmty
epmty
Top