पुलिस अभ्यर्थियों को सरकार का गिफ्ट- 29 एवं 30 जून को होगी परीक्षा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से पुलिस अभ्यर्थियों को एक बड़ा गिफ्ट देते हुए लोकसभा चुनाव- 2024 के संपन्न होते ही पिछले दिनों पेपर आउट होने की वजह से रद्द की गई पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा को दोबारा से कराने का ऐलान करते हुए इसकी तिथियों की भी घोषणा कर दी गई है।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ के अपर सचिव की ओर से जारी किए गए परिपत्र में उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की समंख्यक विज्ञप्ति 23 12 2023 के अनुक्रम में अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा दो दिनों में करने का ऐलान किया गया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षित नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 के अंतर्गत आगामी 29 एवं 30 जून को दो दिवसीय लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा है कि भर्ती की लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर अभ्यर्थियों द्वारा डाउनलोड किए जाने हेतु यथा समय उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक https://uppbpb.gov.in के माध्यम से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए उसमें अंकित तिथि एवं समय पर निर्धारित परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह सूचना अभ्यर्थियों के सूचना प्रकाशित की जा रही है और अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वह अग्रेत्तर महत्वपूर्ण निर्देशों हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट
https://uppbpb.gov.in का अवलोकन करते रहे।
अपर सचिव ने यह भी सूचित किया है कि अभ्यर्थियों के परीक्षा संबंधी समस्त सूचना एवं निर्देश बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in के माध्यम से ही प्रदत्त किए जाएंगे।