25 लाख की घूंस के मामले में फंसे कलेक्टर को सरकार ने हटाया

25 लाख की घूंस के मामले में फंसे कलेक्टर को सरकार ने हटाया

जयपुर। एसीबी द्वारा जमीन के कन्वर्जन मामले में 25 लाख रुपए की रिश्वत के मामले में ट्रैप किए गए दूदू के जिला कलेक्टर को कार्मिक विभाग की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत उन्हें पद से हटा दिया गया है। रिश्वतखोरी के मामले में की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

राजस्थान में दूदू जनपद के कलेक्टर हनुमान मल ढाका पर रिश्वतखोरी के मामले में कार्यवाही की गाज गिरते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा कलेक्टर को पद से हटा दिया गया है। कलेक्टर के पद से हटाएं गए हनुमानमल ढाका के खिलाफ शनिवार को एसीबी द्वारा 25 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में कार्यवाही की गई थी।

मामला जमीन के कन्वर्जन से जुड़ा हुआ था, जिसमें कलेक्टर ने पटवारी के माध्यम से परिवादी से 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के मुताबिक रिश्वत की राशि में से 7 लाख 50 हजार रुपए कलेक्टर द्वारा अपने डाक बंगले पर मंगवाए गए थे जो रिकॉर्डिंग के माध्यम से उजागर हुआ है।

हालांकि एसीबी द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की भनक लगने के बाद खुद कलेक्टर शिकायत करने वाले के घर पहुंच गए थे, लेकिन कलेक्टर के डैमेज कंट्रोल के पहले ही एसीबी रिश्वतखोरी के मामले के सारे सबूत जुटा चुकी थी।

शुक्रवार की सवेरे ऐसीबी द्वारा दूदू हलके के पटवारी हंसराज और कलेक्टर हनुमानमल ढाका के दफ्तर और आवास पर छापामार कार्यवाही की गई थी। इस मामले में शनिवार की देर रात कार्मिक विभाग की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत रिश्वतखोरी के मामले में पकड़े गए कलेक्टर को एपीओ किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

epmty
epmty
Top