सदभावना दिवस- मनीष चौधरी ने दिलाई सदभाव व सामाजिक एकता की शपथ

सदभावना दिवस- मनीष चौधरी ने दिलाई सदभाव व सामाजिक एकता की शपथ
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। सामाजिक कार्य करने में अग्रणी रहने वाली मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम को प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी द्वारा आज सदभावना दिवस पर आपसी सदभाव व सामाजिक एकता की शपथ दिलाई गई। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयन्ती को प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त को 'सद्भावना दिवस' के रूप में मनाया जाता है। सदभावना का विषय सभी धर्म, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक सदभाव को बढावा देना है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 20 अगस्त सदभावना दिवस की शपथ दिलाई गई। मुजफ्फरनगर के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने भोपा रोड रेलवे पुल के निकट स्थित राम भवन पर आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया और सदभावना दिवस पर सभी को सामाजिक सदभाव व एकता की शपथ दिलाई। इस मौके पर सभी ने देश में सामाजिक एकता व सदभाव बनाए रखने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, पंडित शेखर जोशी, कुणाल चौधरी लक्की, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, अनुरूप सिंगल, सुनील शर्मा, अरशद त्यागी, मौहम्मद आरिफ, मौहम्मद सलीम आदि मौजूद रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top