खुशखबरी- त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने लिया यह फैसला

खुशखबरी- त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने लिया यह फैसला

कोटा। पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल में होकर गुजरने वाली विभिन्न यात्री गाड़ियों में त्योहारी सीजन को देखते हुए रेल प्रशासन ने अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि त्योहार के कारण यात्रियों की भीड़ एवं लम्बी प्रतीक्षा सूची का निस्तारण करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने बांद्रा टर्मिनल से हरिद्वार को जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19019 में 26 अक्टूबर एवं 27 अक्टूबर और वापसी में हरिद्वार से बांद्रा टर्मिनल को जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19020 में 28 अक्टूबर एवं 29 अक्टूबर को दोनों दिशाओ में 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच, मुम्बई सेन्ट्रल से नई दिल्ली को जाने वाली सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 12951 में 23 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 25 अक्टूबर एवं 28 अक्टूबर को 1 अतिरिक्त वातानुकूलित थ्री टीयर कोच और 26 अक्टूबर एवं 27 अक्टूबर को 2 अतिरिक्त वातानुकूलित थ्री टीयर कोच वापसी में नई दिल्ली से मुम्बई सेन्ट्रल को जाने वाली सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 12952 में 24 अक्टूबर, 25 अक्टूबर, 26 अक्टूबर एवं 29 अक्टूबर को 01 अतिरिक्त वातानुकूलित थ्री टीयर कोच तथा,27 अक्टूबर एवं 28 अक्टूबर को 02 अतिरिक्त वातानुकूलित थ्री टीयर कोच लगाया जायेगा।

इसी तरह दुर्ग से अजमेर को जाने वाली गाड़ी संख्या 18207 में 7 नवम्बर से 28 नवम्बर तक वापसी में अजमेर से दुर्ग को जाने वाली गाड़ी संख्या 18208 में 8 नवम्बर से 29 नवम्बर तक नामित तिथि में दोनों दिशाओ में 1 अतिरिक्त स्लीपर कोच, बिलासपुर से भगत की कोठी को जाने वाली गाड़ी संख्या 20843 में 1 नवम्बर से 29 नवम्बर तक वापसी में भगत की कोठी से बिलासपुर को जाने वाली गाड़ी संख्या 20844 में 5 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक नामित तिथि में दोनों दिशाओ में 1 अतिरिक्त वातानुकूलित थ्री टीयर कोच, बिलासपुर से बीकानेर को जाने वाली गाड़ी संख्या 20845 में 3 नवम्बर से 26 नवम्बर तक वापसी में बीकानेर से बिलासपुर को जाने वाली गाड़ी संख्या 20846 में 6 नवम्बर से 29 नवम्बर तक नामित तिथि में दोनों दिशाओ में 1 अतिरिक्त वातानुकूलित थ्री टीयर कोच लगाया जा रहा है।

epmty
epmty
Top