सोना कारोबारी का मर्डर कर लाखो के जेवर नगदी लूटी-शरीर मे उतारी गोलियां

नई दिल्ली। बिहार में कारोबारियों को निरंतर अपना निशाना बना रहे बदमाशों ने बाइक सवार युवा सोना कारोबारी की गोली मारकर हत्या करने के बाद उससे तकरीबन 16 लाख रुपए की कीमत के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी लूट ली। थाने से महज 200 मी दूर अंजाम दी गई इस घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
रोहतास के मोहम्मदपुर के सिकूही का रहने वाले 24 वर्षीय संतोष सेठ का पुत्र सूरज सोनी आलमपुर स्थित अपनी ज्वेलरी शॉप को बंद करने के बाद बृहस्पतिवार की रात घर लौट रहा था। बडडडी थाने से तकरीबन 200 मीटर दूर काला शहर के पास मिले बदमाशों ने बाइक सवार सूरज सोनी को रोक लिया और मारपीट कर उससे लूटपाट करने लगे। सूरज ने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने ताबड़तोड़ सात गोलियां उसके शरीर में उतार दी, इसके बाद जमीन पर लहूलुहान हुए पड़े सोना कारोबारी की बाइक में रखे तकरीबन 16 लाख रुपए की कीमत के सोने चांदी के जेवरात तथा नगदी लूटी और मौके से फरार हो गए।
गोलियां चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे लोगों की भीड़ लग गई। मर्डर और लूट की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जमीन पर लहूलुहान हुए पड़े सोना कारोबारी को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। लूट और मर्डर की इस वारदात को लेकर गुस्से में आए कारोबारी अब पुलिस की कार्य शैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।