बंद मकान से नगदी समेत सोने चांदी के जेवर चोरी- BJP नेताओं का हंगामा

बंद मकान से नगदी समेत सोने चांदी के जेवर चोरी- BJP नेताओं का हंगामा

मेरठ। गृह स्वामी के परिजनों समेत रिश्तेदारी में जाने का फायदा उठाते हुए मकान के ताले तोड़कर भीतर घुसे बदमाश नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात कर पुलिस को चुनौती देते हुए फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेताओं ने हंगामा करते हुए 48 घंटे के भीतर मामले का खुलासा नहीं होने पर आंदोलन का अल्टीमेटम दिया है।

महानगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला नेहरू नगर में रहने वाली ममता पत्नी लाले राम रविवार को अपने परिवार के लोगों के साथ मकान के ताले लगाकर किसी रिश्तेदारी में गई थी। रात अधिक हो जाने की वजह से ममता और उसका परिवार रिश्तेदारी में ही रुक गया था। सोमवार को अपराहन के करीब जब ममता अपने परिवार के साथ घर लौटी तो उसे मकान के ताले टूटे हुए मिले। अंदर पहुंच कर देखा तो घर का सभी सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था।

छानबीन किए जाने पर पता चला कि च़ोर घर में रखी नगदी और सोने चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो चुके हैं। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता अंकित चौधरी के साथ अनेक कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। इसी बीच जानकारी पाकर सिविल लाइन थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। फूल बाग कॉलोनी चौकी इंचार्ज भी मौके पर पहुंचे।

इसी दौरान भाजपा नेताओं ने हंगामा करते हुए घनी आबादी के बीच स्थित मकान के भीतर चोरी होने की घटना पर गहरी नाराजगी जताई और पुलिस को अल्टीमैटम दिया कि यदि 48 घंटे के भीतर चोरी की इस वारदात का खुलासा नहीं हुआ तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हंगामा कर रहे भाजपा नेताओं को समझा-बुझाकर शांत किया है।

epmty
epmty
Top