चार धाम जा रहे हैं रखें ध्यान- नहीं चलेंगी कटी फटी जींस व छोटे कपड़े!

चार धाम जा रहे हैं रखें ध्यान- नहीं चलेंगी कटी फटी जींस व छोटे कपड़े!

हरिद्वार। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो तीर्थ नगरी के संतों की मांग पर अब उत्तराखंड में कटी फटी जींस और छोटे छोटे कपड़ों में वहां पर जाना और इधर उधर गुलछर्रे उड़ाते हुए घूमना प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। मर्यादित कपड़े पहनकर ही उत्तराखंड की धरती पर अपने कदम रखने पड़ेंगे। देवभूमि उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा समेत अन्य तमाम धार्मिक स्थलों पर कथित रूप से फैल रही अश्लीलता को लेकर व्यथित हुए संतो ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपील करते हुए कहा है कि उत्तराखंड को पर्यटन नहीं बल्कि तीर्थाटन की दृष्टि से देखा जाना जरूरी है। इसके लिए देव भूमि उत्तराखंड की धरती पर आने वाले श्रद्धालुओं से इस बात की अपील की जाए कि वह देवभूमि में आए तो अपने वस्त्रों का ध्यान रखें और तीर्थ क्षेत्रों की मर्यादा का पालन करें।

संतो ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग उठाते हुए कहा है कि जिस तरह से मौजूदा समय में चार धाम की यात्रा पर आ रहे लोग पिकनिक मनाने की दृष्टि से कटी फटी जींस और उटपटांग कपड़े पहनकर आ रहे हैं उससे देव भूमि उत्तराखंड की छवि बुरी तरह से धूमिल हो रही है। लिहाजा उत्तराखंड में चल रही चार धाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन के समय इस बात का भी शपथ पत्र भरवाया जाए कि वह तीर्थ की मर्यादा का पालन करेंगे और खासकर लड़कियां एवं महिलाएं यहां पर छोटे कपड़े नहीं पहनेंगी। जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर एवं हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने कनखल स्थित हरे राम आश्रम में बुलाई गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा है कि अगर शपथ पत्र भरने के बाद भी यहां पर आने वाले श्रद्धालु बनाए गए नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

epmty
epmty
Top