भाजपा सांसद एवं एमएलए के विरोध में सड़क पर उतरी छात्राएं-काटा हंगामा

भाजपा सांसद एवं एमएलए के विरोध में सड़क पर उतरी छात्राएं-काटा हंगामा

धौरहरा। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की तरह देश में बुलेट ट्रेन चलवाने का वादा करने वाले क्षेत्रीय सांसद और विधायक जब इलाके में एक छोटे से पुल का निर्माण नहीं करा पाए तो आने जाने में हो रही परेशानी से बुरी तरह आहत छात्राएं सड़क पर उतरकर दोनों जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध विरोध का नारा बुलंद करने लगी। छात्राओं के बीजेपी सांसद और एमएलए के खिलाफ लामबंद होकर सड़क पर उतर जाने से राजनैतिक हलकों में हलचल शुरू हो गई है।

दरअसल लखीमपुर खीरी के धौरहरा इलाके में पिछले 30 साल से एक पुल टूटा हुआ है। तकरीबन 30 गांव की 75000 से 100000 तक की आबादी इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से बुरी तरह परेशान चल रही है। गांव वालों के अलावा स्कूली बच्चों को रोजाना एक तरफ से 15 किलोमीटर यानी दोनों तरफ से 30 किलोमीटर पैदल अथवा साइकिल से लंबा चक्कर लगाकर धौरहरा तक आना पड़ता है। ऐसे हालातों में यदि कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो उसे इलाज के लिए धौरहरा तक लाना एक बड़ी मुसीबत बन जाती है।

इलाके के लोग आंदोलन करने के साथ-साथ तकरीबन 500 बार जिला प्रशासन एवं नेताओं के आगे फरियाद लगाते हुए अपने प्रार्थना पत्र सौंप चुके हैं। लेकिन उक्त पुल का निर्माण अभी तक संभव नहीं हो पाया है। सर्द मौसम में छात्राओं के सड़क पर उतरकर भाजपा के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी करने से अब राजनीतिक हलकों में गर्माहट आ गई है। देखने वाली बात यह है कि छात्राओं का यह आंदोलन क्या सोए हुए नेताओं को जगाकर उन्हें पुल निर्माण की बाबत तैयार करने में कामयाब हो जाता है।


epmty
epmty
Top