शहतूत के चक्कर में चली गई बच्ची की जान- सिर में लगा भाला

शहतूत के चक्कर में चली गई बच्ची की जान- सिर में लगा भाला

सीतापुर। पेड़ पर लगे शहतूत तोड़ने के लिए 10 वर्षीय बच्चे द्वारा फेंके गए भाले के सिर में लगने से बच्ची की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद बालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

सोमवार को तंबौर थाना क्षेत्र के गांव इच्छा में रहने वाली सात वर्षीय लड़की राधिका गांव के ही 10 वर्षीय किशोर के साथ घर के नजदीक खड़े शहतूत के पेड़ से फल तोड़ रही थी। इस घटना के अंतर्गत जब 10 वर्षीय किशोर ने नुकीले हथियार जैसा भाला पेड़ पर लगे शहतूत को तोड़ने के लिए ऊपर की तरफ फेंका तो वह वापस आकर वहां पर फल तोड़ रही 7 वर्षीय राधिका के सिर में आकर लगा। जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गई।

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन तुरंत लड़की को उठाकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा का कहना है कि इस मामले की जांच पड़ताल करते हुए बच्चे से पूछताछ अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

epmty
epmty
Top