आवारा कुत्ते के हमले से जख्मी हुई बच्ची- डॉक्टर ने लगाये 14 टांके

आवारा कुत्ते के हमले से जख्मी हुई बच्ची- डॉक्टर ने लगाये 14 टांके

प्रयागराज। जनपद के रानीमंडल इलाके में एक कुत्ते पर बच्ची पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। बच्ची के हाथों पर दर्जन से अधिक टांके आये हैं और वहां के बच्चों में कुत्ते के हमले को देखकर दहशत बैठ गई है।

मिली जानकारी के अनुसार रानीमंडल इलाके में आठ साल की जहरा शाम पांच गली में जा रही थी। इसी दौरान नुक्कड़ पर एक कुत्ते न उस पर हमला कर दिया, जिसके बाद जहरा गिर पड़ी। गिर जाने के बाद कुत्ते ने जहरा की गर्दन पर हमला कर दिया। बच्ची ने अपनी गर्दन को बचाने का प्रयास किया तो कुत्ते ने उसके हाथ के मांस को नोच दिया। बच्ची पर हमला देख आसपास के लोग दौड़े तो कुत्ता वहां से भाग गया। घायल बच्ची को नर्सिंग होम में उचार के लिये ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा बच्ची के हाथ पर 14 टांके लगाये गये और एंटी रैबीज का बच्ची के इंजेक्शन लगाया। बच्ची पर हमले के बाद से मोहल्ले में दहशत है कि बच्चे अकेले बाहर नहीं निकल रहे हैं। कुत्ता बच्ची को काटने के बाद से गायब है। कुछ लोगों का कहना है कि कुत्ता मर गया है।

epmty
epmty
Top