गिरी गाज- सरकार के पक्ष में खड़े हुए विधायकों के बायकाॅट का ऐलान

गिरी गाज- सरकार के पक्ष में खड़े हुए विधायकों के बायकाॅट का ऐलान

चंडीगढ़। कांग्रेस की ओर से हरियाणा विधानसभा में मनोहर लाल खट्टर सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में खड़े होने वाले विधायकों के बायकाॅट का किसान संगठनों ने ऐलान किया है। अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में खड़े होने वाले भाजपा और जेजेपी विधायकों के खिलाफ किसानों की ओर से विरोध प्रदर्शन किए जाने लगे हैं।

बृहस्पतिवार को नये कृषि काननों के खिलाफ आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा में लाये गये अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करने वाले विधायकों के बायकॉट की अपील की है। किसान संगठनों की इस अपील के बाद बृहस्पतिवार को अंबाला में स्थानीय विधायक असीम गोयल के घर के बाहर किसान संगठनों से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन किया। विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पर हुई बहस के दौरान असीम गोयल ने अपने भाषण में 26 जनवरी को हिंसा करने वाले लोगों को एंटी नेशनल बताया था। किसानों की ओर से किए गए प्रदर्शन के बाद विधायक ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि वह जेएनयू के छात्रों की ओर से की गई विवादित नारेबाजी के बारे में यह बात कह रहे थे।

उन्होंने कहा कि किसानों को टारगेट नहीं किया गया था। असीम गोयल के अलावा निर्दलीय विधायक गोपाल गोयल कांडा के घर के बाहर भी किसानों द्वारा प्रदर्शन किए जाने की बात सामने आई है। गोपाल कांडा सिरसा सीट से निर्दलीय विधायक हैं। और उन्होंने भी भाजपा के नेतृत्व वाली मनोहर लाल खट्टर सरकार के पक्ष में मतदान किया है। गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के निशाने पर पहले से रही भाजपा के साथ अब उसकी सहयोगी पार्टी जेजेपी भी आ गई है। अब किसान संगठनों ने सरकार का समर्थन करने वाले विधायकों का बायकाॅट कर उन्हे काले झंडे दिखाने की बात कही है। संयुक्त किसान मोर्चा के एक अन्य नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि हमने बुधवार को सभी विधायकों से अपील की थी कि हमने हमेशा आप लोगों के लिए वोट किया। इस बार आप हमारे लिए मतदान करें। लेकिन उन्होंने पूंजीवाद के समर्थन में मतदान किया है। अब भविष्य में जब वे हमारे गांव में आएंगे तो हम उनका सोशल बायकाॅट करेंगे। इतना ही नही इन लोगों को किसी आयोजन में आमंत्रित नहीं किया जाएगा। यदि वे आने की कोशिश भी करेंगे तो उन्हें घुसने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

epmty
epmty
Top