गिरी गाज- अतिक्रमण नहीं हटवाने वाले पालिका ईओ सस्पेंड

चंडीगढ़। नागरिकों द्वारा जींद में जगह-जगह किए गए अतिक्रमण की वजह से थोड़ी थोड़ी देर बाद लगने वाले जाम को लेकर मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए बिजली मंत्री ने नगर परिषद के ईओ को सस्पेंड करने का फरमान जारी किया है। जिला परिवेदना समिति की बैठक में बिजली मंत्री अभी तक भी लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं।
मंगलवार को हरियाणा के जींद में की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत बिजली मंत्री रंजीत सिंह ने नगर परिषद के सुशील कुमार को सस्पेंड कर दिया है। पालिका के अधिशासी अधिकारी के खिलाफ निलंबन की यह कार्रवाई उन हालातों में की गई है जब शहर में जगह-जगह हुए अतिक्रमण नहीं हटवाने को लेकर नागरिकों द्वारा कई शिकायतें की गई थी। बिजली मंत्री ने नागरिकों द्वारा की गई शिकायतों का संज्ञान लेते हुए पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश जारी किए।
मंगलवार को आयोजित की जा रही जिला परिवेदना समिति की बैठक डीआरडीए हाल में अभी तक चल रही है जिसमें 16 शिकायतें रखी गई है और उन पर सुनवाई का काम चल रहा है। नागरिकों द्वारा शहर में मुख्य रास्तों से लेकर बाजार में लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने को लेकर शिकायत की गई थी। लोगों का आरोप है कि बाजारों एवं अन्य स्थानों पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के संबंध में नगर पालिका की ओर से कोई रुचि नहीं ली जा रही है।