वैक्सीन लगवाए और पाएं फ्री बिरयानी और ढेरों गिफ्ट..

वैक्सीन लगवाए और पाएं फ्री बिरयानी और ढेरों गिफ्ट..
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

चेन्नई। देश में कोरोना की दूसरी लहर से हम धीरे-धीरे उभर रहे हैं ,तो वहीं तीसरी लहर के कहर से बचने के लिए टीकाकरण का कार्य जोरों पर चल रहा है। इसके लिए तरह-तरह के नुस्खे भी अपनाए जा रहे है। दरअसल कुछ लोग वैक्सीन लगवाने से कतराते हैं या वैक्सीन के साइड इफेक्ट का बहाना लेकर औरो के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं। इसलिए टीकाकरण बढ़ाने के लिए लकी ड्रॉ का प्रयोग करना पड़ है।

ताजा खबर चेन्नई से आ रही है, जहां पर मछुआरों के एक गांव में टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए बिरयानी और मुफ्त में उपहार देने की घोषणा की गई है। एनजीओ का कहना है कि उसकी स्कीम काम कर रही है। गांव में व्यक्ति लगवाने की संख्या में वृद्धि हुई है।

आपको बता दें कि मछुआरा गांव कोवलम की आबादी 14,,300 है जिनमें से 6400 लोग 18 साल से अधिक उम्र के हैं। NGO के अनुसार यहां 2 महीने में केवल 58 लोगों को वैक्सीन लगाया जा सके। ऐसे में फाउंडेशन के साथ समुदाय के जागरूक लोग एक साथ है और वैक्सीन के प्रति हिचकिचाहट को दूर करने की योजना तैयार कर रहे है।

वैसे तो लोग वैक्सीन लगाने के लिए नहीं आ रही थे, मगर अब एनजीओ की तरफ से मुफ्त बिरयानी की घोषणा के बाद वैक्सीन के प्रति लोग जागरूक हुए हैं। भले ही है एक लालच का तरीका हो। मगर लोगों ने वैक्सीन लगवाने में दिलचस्पी दिखाई है।

मुफ्त उपहार के तौर पर लकी ड्रॉ की योजना भी चलाई गई है। जिसको मिक्सी, ग्राइंडर और सोने के सिक्के देने का भी फैसला लिया गया है। एक बंपर ड्रॉ भी है। जहां विजेताओं के लिए रेफ्रिजरेटर,वॉशिंग, मशीन और यहां तक कि एक स्कूटर भी इनाम देने का प्लान है।

epmty
epmty
Top