छावनी बनाकर गैंगस्टर की 45 लाख की संपत्ति कुर्क- की थी करोड़ों की ठगी

गौतमबुद्ध नगर। कागजी चिटफंड कंपनी बनाते हुए करोड़ों रुपए की ठगी कर अकूत धन संपत्ति इकट्ठा करने वाले गैंगस्टर के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी तकरीबन 45 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। गैंगस्टर द्वारा खरीदे गए एक फ्लैट की भी कुर्की पुलिस द्वारा की गई है।
बुधवार को पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की बिसरख थाना पुलिस ने गैंगस्टर सुदेश कुमार उर्फ टिल्लू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी 4500000 रुपए की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। कुर्की की कार्यवाही को अंजाम देने से पहले गैंगस्टर के मकान और उसके आसपास के इलाके को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील किया गया था। भारी फोर्स की मौजूदगी के बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से अर्जित धन के माध्यम से खरीदी गई गैंगस्टर की 45 लाख रुपए कीमत की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। आरोपी सुदेश कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर संगठित आपराधिक गिरोह बनाते हुए एनसीआर क्षेत्र में फर्जी चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की और उस ठगी के पैसे से इस संपत्ति को इकट्ठा किया था। बुधवार को न्यायालय के आदेश पर पुलिस द्वारा की गई कुर्की की कार्यवाही से अनैतिक काम के माध्यम से धन संपत्ति इकट्ठा करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।