सड़क निर्माण के लिए गांधीगिरी- गडढों में फूल भर लोनिवि को दिखाया आईना

सड़क निर्माण के लिए गांधीगिरी- गडढों में फूल भर लोनिवि को दिखाया आईना

लखनऊ। सड़क में उत्पन्न हुए गड्ढों से बुरी तरह परेशान कारोबारियों ने सड़क पर उतरते हुए गांधीगिरी दिखाई और गड्ढों में फूल डालकर लोक निर्माण विभाग को उसकी विफलता को लेकर आईना दिखाया।

सोमवार को व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष अरोड़ा की अगुवाई में लोक निर्माण विभाग की नाकामी को लेकर उसे आईना दिखाने के लिए सड़क पर उतरे कारोबारियों ने गांधी गिरी का तरीका अपनाते हुए सड़क पर उत्पन्न हुए गड्ढों में फूल भरे।

इस दौरान मनीष अरोड़ा ने बताया कि पिछले 2 साल से आलमबाग की नटखेड़ा रोड बुरी तरह से खराब पड़ी हुई है, हालात ऐसे हो चले कि एक बार सड़क बनती है तो दूसरा विभाग उसे खोदने के लिए मौके पर पहुंच जाता है।

इस तरह से 3 साल से बन रही सड़क अभी तक निर्मित होकर कंप्लीट नहीं हो सकी है‌। तकरीबन 2 किलोमीटर से ज्यादा लंबी इस सड़क पर जगह-जगह उत्पन्न हुए गड्ढों में बारिश का पानी भर जाता है।

उन्होंने बताया है कि शनिवार को हुए हादसे में एक महिला इन गढ़ों में गिरकर जख्मी हो गई थी। गांधीगिरी दिखाकर गड्ढों में फूल भरने वालों में उपकार सिंह, संतोष तिवारी, विवेक सक्सेना और गौतम नागपाल समेत अनेक कारोबारी शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top