आज से सख्त पूर्णबंदी लागू - 24 मई तक रहेगी लागू

आज से सख्त पूर्णबंदी लागू - 24 मई तक रहेगी लागू

चेन्नई । तमिलनाडु में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच महामारी को काबू में करने के उद्देश्य से स्टालिन सरकार ने बीती रात से पूरी सख्ती के साथ नयी पूर्णबंदी लागू की है।

नए निर्णयों के अनुसार सब्जी, किराने का सामान, दूध और मांस बेचने वाली दुकानें को केवल सुबह छह से 10 बजे तक कार्य करने की अनुमति होगी। कोरोना रोकथाम उपायों के रूप में यह प्रावधान शनिवार से 24 मई की सुबह तक लागू रहेगा। पहले इन दुकानों को 12 बजे तक खोलने की अनुमति दी गयी थी।

यहां तक कि प्रावधान, सब्जियां और मांस पहुंचाने वाली ई कॉमर्स कंपनियों को भी केवल दस बजे तक ही काम करने की अनुमति होगी।

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन द्वारा शुक्रवार शाम को घोषित नए उपायों के तहत 'ई-पंजीकरण' न सिर्फ 17 मई से तमिलनाडु में प्रवेश के लिए अनिवार्य होगा बल्कि उपचार, बुजुर्गों की देखभाल, शादियों में भाग लेने और करीबी लोगों का अंतिम संस्कार में भाग लेने के वास्ते आपातकालीन अंतर जिला आवागमन के लिए भी आवश्यक होगा।

चाय की दुकानें बंद रहेंगी और फुटपाथ विक्रेताओं को व्यापार करने की अनुमति नहीं होगी। पहले सब्जियों, फूलों और फलों को बेचने वालों को दोपहर तक सामान बेचने की अनुमति दी गई थी।

रविवार को पूर्णबंदी लागू की जाएगी। इसके अलावा रात्रि 10 बजे से सुबह चार बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगी।

वार्ता

epmty
epmty
Top