स्टेशनों पर चल रहे इंटरलाकिंग के कारण चार ट्रेनों का बदला रास्ता

स्टेशनों पर चल रहे इंटरलाकिंग के कारण चार ट्रेनों का बदला रास्ता

सोनभद्र। जिले के अनपरा-करैला रोड-मिर्चाधूरी स्टेशनों पर नान इंटरलॉकिंग कार्य के कारण जबलपुर हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस, अहमदाबाद कोलकता एक्सप्रेस और भोपाल हावड़ा एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा।

धनबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 17 जनवरी और 18 जनवरी को जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी साउथ-प्रयागराज छिवकी- डीडीयू-डेहरी आन सोन-गढ़वा रोड के रास्ते की जायेगी। इन दो दिनो में हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-डीडीयू -प्रयागराज छिवकी-कटनी साउथ के रास्ते होगा।

उन्होने बताया कि 18 जनवरी को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद- कोलकाता एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा- कटनी-सतना- प्रयागराज छिवकी- डीडीयू-डेहरी आन सोन-गढ़वा रोड के रास्ते जायेगी वहीं भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा- कटनी-सतना- प्रयागराज छिवकी- डीडीयू-डेहरी आन सोन-गढ़वा रोड के रास्ते होगा।

epmty
epmty
Top