सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में चार मोस्ट वांटेड नक्सली ढेर- महिला
नई दिल्ली। नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक महिला समेत चार नक्सलवादियों को मार गिराया है। जिनमें पांच लाख रुपए का इनामी नक्सली भी शामिल है। अन्य की तलाश में सुरक्षा बलों की ओर से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
सोमवार की सबेरे छत्तीसगढ़ के पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गुवा थाना क्षेत्र के लीपुंगा के जंगल में सुरक्षा बलों के अनमोल दस्ते की नक्सलवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। नक्सलवादियों की ओर से की गई गोलीबारी का मुंह तोड़ जवाब देते हुए सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालने के बाद जब मुकाबला शुरू किया तो इस मुकाबले में सुरक्षा बल नक्सलवादियों पर बुरी तरह से भारी पड़े। जिसके चलते एक महिला समेत चार नक्सलवादियों की मौत हो गई है। जानकारी मिल रही है कि सुरक्षा बलों की ओर से मारकर ठिकाने लगाएं गए नक्सलवादियों में मरने वाला एक नक्सली 500000 रुपए का इनामी है, जिसका नाम कांडेहोनहागा बताया जा रहा है।