जिले में टैंक में डूबने से चार लड़कों की मौत

जिले में टैंक में डूबने से चार लड़कों की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

ओंगोल। आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में पुललाचेरुवु मंडल के कवलकुंतला गांव में सोमवार को 14 वर्ष से कम उम्र के चार लड़कों की सिंचाई टैंक में डूबने से मौत हो गई है।

पुलिस ने आज यहां बताया कि चारों लड़के खेलने और मस्ती करने के लिए टैंक में घुसे। लेकिन फिसलकर पानी में डूब गये। मृतकों की पहचान साई रेड्डी, विष्णुकुमार रेड्डी (13), ब्रह्मा रेड्डी (14) और मणिकांठा (14) के रूप में हुई है। शवों को टैंक से बाहर निकाला लिया गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी सार्वजनिक अस्पताल भेज दिया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top