हाईवे पर दौड़ रही फॉर्च्यूनर टायर फटते ही डिवाइडर से टकराई- तीन लोग..

हाईवे पर दौड़ रही फॉर्च्यूनर टायर फटते ही डिवाइडर से टकराई- तीन लोग..

कानपुर। प्रयागराज- कानपुर नेशनल हाईवे पर राजधानी दिल्ली से चलकर पश्चिम बंगाल जा रही फॉर्च्यूनर टायर फटते डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में घायल हुए तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को कानपुर के महाराजपुर में कानपुर- प्रयागराज नेशनल हाईवे पर हुए एक बड़े सड़क हादसे के अंतर्गत राजधानी दिल्ली के कालकाजी का रहने वाला शाहरुख अपने साथियों कलीम एवं तौसीफ अहमद के साथ फॉर्च्यूनर में सवार होकर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के मीजिया थर्मल पावर प्लांट पर जा रहा था।

जैसे ही फॉर्च्यूनर सरसौल ब्रिज के पास पहुंची ठीक उसी समय कार का दाहिना टायर धमाके के साथ फट गया। टायर फटते ही बेकाबू हुई फॉर्च्यूनर डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे के बाद मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने कार में फंसे शाहरुख, कलीम एवं तौसीफ को बाहर निकाला। जिनमें से शाहरुख एवं कलीम को गंभीर चोट आई थी, जबकि तौसीफ मामूली चोट आने से घायल हुआ था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई कार को क्रेन की सहायता से हाईवे से हटवा कर अलग खड़ा करते हुए यातायात को सुचारु किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top