पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी पर दुश्वारियों का साया- STF करेगी पूछताछ

पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी पर दुश्वारियों का साया- STF करेगी पूछताछ

लखनऊं। उत्तर प्रदेश में पिछले साल 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ पार्ट-1 सरकार से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हुए पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी पर कसे जा रहे शिकंजे के अंतर्गत एसटीएफ द्वारा जल्द ही उनसे पूछताछ की जाएगी। आयुष कॉलेजों में फर्जी दाखिले और मान्यता देने की एवज में रिश्वत लेने के आरोप में फंसे पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी को एसटीएफ द्वारा नोटिस भी भेज दिया गया है।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ पार्ट-1सरकार में आयुष मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी के ऊपर आयुष कालेजों में फर्जी दाखिले और मान्यता देने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में एसटीएफ द्वारा जल्द ही पूर्व कैबिनेट मंत्री से पूछताछ की जाएगी। कोर्ट को भेजी चार्जशीट में एसटीएफ द्वारा पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी के अलावा उनके निजी सचिव राजकुमार दिवाकर की ओर से दिये गये बयान में यह आरोप लगाया गया है। एसटीएफ इन आरोपों के संबंध में साक्ष्य एकत्र करने में जुटी हुई है।

आयुष विभाग के डा. एसएन सिंह ने यह मामला उजागर होने के बाद हजरतगंज कोतवाली में 4 नवंबर को इस बाबत एफ आई आर दर्ज कराई थी। एसटीएफ अब इस मामले की जांच कर रही है। एसटीएफ द्वारा हाथ में ली गई जांच के बाद डॉक्टर एसएन सिंह और नोडल अधिकारी परीक्षा उमाकांत समेत कई लोगों को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद 14 लोगों को एक साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।

आयुष कॉलेजों में फर्जी दाखिले और रिश्वत लेकर कालेजों को मान्यता देने के आरोप में फंसे पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्म सिंह सैनी ने पिछले साल जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में पहुंचकर दोबारा से भगवा धारण करने की कोशिश की थी। लेकिन लाव लश्कर के साथ खतौली जा रहे डॉक्टर धर्म सिंह सैनी को पार्टी में शामिल करने से मना करते हुए बीच रास्ते से ही भेज दिया गया था। उसी समय से इस बात के आसार लगाए जा रहे थे कि डॉक्टर धर्म सिंह सैनी की दुश्वारियां समाप्त होने वाली नहीं है।

epmty
epmty
Top