स्पेशल डीजी रहे पूर्व आईपीएस वाराणसी में पीएम के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी ने देष की तीन लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने का एलान करते हुए मध्य प्रदेश के स्पेशल डीजी रहे पूर्व आईपीएस ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव में उतरने की घोषणा की है।
बुधवार को मध्य प्रदेश के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी मैथिली शरण गुप्त ने देश की तीन लोकसभा सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान करते हुए कहा है कि वह वाराणसी, झांसी और भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
मध्य प्रदेश में स्पेशल डीजी रहे रिटायर्ड आईपीएस मैथिली शरण गुप्त ने कहा है कि वह क्राइम फ्री भारत मिशन के बैनर तले निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर देश की तीन लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा है कि मेरा लक्ष्य भारत को क्राइम फ्री बनाने का है। उत्तर प्रदेष की वाराणसी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। अब पीएम के सामने मध्यप्रदेष पूर्व आईपीएस चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे।