पूर्व CM ने भरा चोरी की बिजली का जुर्माना तो पता चला कि यह ज्यादा है

पूर्व CM ने भरा चोरी की बिजली का जुर्माना तो पता चला कि यह ज्यादा है

बेंगलुरु। दीपावली के मौके पर गणेश लक्ष्मी आगमन के लिए चोरी की बिजली से अपना घर रोशन करने वाले पूर्व चीफ मिनिस्टर ने इस मामले में दर्ज मुकदमे से जुर्माना अदा करके अपना पीछा छुड़ाया है।

कर्नाटक के पूर्व चीफ मिनिस्टर एवं जनता दल सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमार स्वामी ने दिवाली के दिन अपने घर को रोशन करने के लिए चोरी की बिजली के इस्तेमाल के मामले में दर्ज मुकदमे के बाद 68 हजार 526 रुपए का जुर्माना भरते हुए बिजली चोरी के इस मामले से अपना पीछा छुड़ाया है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक पूर्व चीफ मिनिस्टर कुमार स्वामी ने खुलासा करते हुए कहा है कि उनके स्टाफ ने जिस इलेक्ट्रिक टेक्नीशियन को घर रोशन करने के लिए हायर किया था, उसने टेस्टिंग के लिए लगाए गए तार को घर के सामने लगे बिजली के खंभे से कनेक्ट कर दिया था। इसके बारे में पूर्व चीफ मिनिस्टर को पता नहीं था।

विद्युत विभाग की ओर से लगाए गए जमाने की रकम को गलत बताते हुए पूर्व चीफ मिनिस्टर ने इसे बहुत ज्यादा बताया है, जबकि मुख्यमंत्री रहते पब्लिक पर विद्युत विभाग द्वारा लगाए जाने वाला बिजली चोरी का जुर्माना उन्हें ज्यादा नहीं लगता था। पूर्व चीफ मिनिस्टर ने अब खुद पर जुर्माना हुआ भरा तो पता चला कि विद्युत विभाग बिजली चोरी के मामले में मनमाना जुर्माना वसूलता है।

epmty
epmty
Top