पूर्व मुख्यमंत्री एक बार फिर से कोरोना की चपेट में आए- नेताओं में हड़कंप

पूर्व मुख्यमंत्री एक बार फिर से कोरोना की चपेट में आए- नेताओं में हड़कंप

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर से कोरोना की चपेट में आकर संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी पूर्व सीएम ने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है। कोरोना से संक्रमित हुए पूर्व सीएम होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं।

रविवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर से कोरोना के वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ट्विटर हैंडल पर स्वयं के संक्रमित होने की जानकारी देते हुए पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया है कि वह एक बार फिर से कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित हो गए हैं। जिसके चलते वह क्वॉरेंटाइन होते हुए होम आइसोलेशन में रहकर डॉक्टरों की देखरेख में अपना इलाज करा रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही अपील की है कि जो लोग भी पिछले दिनों उनके संपर्क में आए हैं वह अपनी कोरोना की जांच अवश्य करवा लें। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस वर्ष 2020 के अक्टूबर माह में कोविड-19 के संक्रमण से संक्रमित हुए थे।

पूर्व सीएम के संक्रमित होने से उनके संपर्क में आए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया है और उन्हें स्वयं की जांच कराने की होड़ मच गई है।

उधर कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने एक बार फिर से लोगों की चिंताओं में घना इजाफा कर दिया है। देश में लगातार तीन दिन से चार हजार के आसपास नए मामले सामने आ रहे हैं।

epmty
epmty
Top