पहले मतदान उसके बाद बहू-अब लेकर जाएंगे बारात

पहले मतदान उसके बाद बहू-अब लेकर जाएंगे बारात

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में प्रथम चरण की सीटों पर आज मतदान चल रहा है। बड़े बुजुर्ग जहां लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आहुति देने के लिए अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं तो वही मुजफ्फरनगर मैं भी बारात लेकर जाने से पहले एक युवक दूल्हे की वेशभूषा में अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचा और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद अन्य मतदाताओं को संदेश दिया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में योगदान करना तभी कामों से बड़ा काम है।

बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के एक पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए दूल्हे की वेशभूषा में पहुंचा अंकुर बालियान एकाएक वोट डालने के लिये पोलिंग बूथ पर मौजूद मतदाताओं व सुरक्षा जवानों के लिये आकर्षन का केंद्र बन गया। वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ से बाहर निकलकर आये अंकुर बालियान ने कहा है कि पहले मतदान उसके बाद बहू तथा उसके बाद अन्य सब काम। अंकुर बालियान की आज शादी है। पोलिंग बूथ पर पहुंचे अंकुर बालियान ने बताया है कि घर में शादी की तैयारियां चल रही है। बाराती पूरी तरह से तैयार है और बारात दुल्हन लाने के लिए रवाना होने वाली है। लेकिन दुल्हन लाने से पहले देष के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये अपने मताधिकार का प्रयोग करना जरूरी था। इसलिए शादी की तैयारियों के बीच उसी पोशाक में सीधे पोलिंग बूथ पर आकर मैंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। दूल्हा बने अंकुर बालियान ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।

epmty
epmty
Top