सपा MLA के पोल्ट्री फार्म में आग का तांडव- करोड़ों का सामान हुआ खाक

बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के विधायक के पोल्ट्री फार्म में तांडव मचाते हुए आग ने पोल्ट्री फार्म के पूरे ढांचे को अपनी चपेट में लेकर राख कर दिया है। सूचना मिलने के बाद दौडी दमकल की गाड़ियों ने तकरीबन 3 घंटे तक पानी बरसाते हुए पोल्ट्री फार्म में लगी आग पर काबू पाया है।
बृहस्पतिवार को मसौली भयारा मार्ग पर संचालित रामनगर के समाजवादी पार्टी के विधायक एवं पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई के एग्रो फार्म में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है। जिसने थोड़ी ही देर में तकरीबन 30000 अंडे रोजाना का उत्पादन करने वाले पोल्ट्री फार्म को अपनी चपेट में ले लिया।
आसमान में उठ रही आग की लपटों एवं काले धुएं के बादलों को देखकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते, उस वक्त तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। आसमान में काले धुएं के बड़े-बड़े गोले नजर आ रहे थे। पोल्ट्री फार्म के भीतर आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। क्योंकि कई किलोमीटर दूर से ही पोल्ट्री फार्म के भीतर लगी आग से उठ रहा धुआं दिखाई दे रहा था।
हादसे की जानकारी पाकर क्षेत्राधिकारी रामनगर आलोक कुमार पाठक एवं प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह के अलावा बाराबंकी से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। तकरीबन 3 घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया जा सका। फार्म के मैनेजर जमाल किदवई के मुताबिक जिस समय पोल्ट्री भी फार्म के भीतर हुए शॉर्ट सर्किट से आग लगी उसे समय अंदर कोई नहीं था। कुछ दूर पर मौजूद दो अन्य यूनिट सुरक्षित बच गई है। आग लगने से तकरीबन दो करोड़ रुपए के नुकसान का दावा किया गया है।