मेडिकल कॉलेज के गायनिक वार्ड में आग- एसी में हुए धड़ाधड़ ब्लास्ट

मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के पुरानी बिल्डिंग में लगी आग जब गायनिक वार्ड तक पहुंच गई तो वहां पर इलाज करवा रहे मरीजों एवं उनके तीमारदारों में अफरा तफरी मच गई। एसी में हुए ब्लास्ट के बाद लगी आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स आग बुझाने की गाड़ियों के माध्यम से गायनिक वार्ड में लगी आग पर काबू पाने में जुट गए हैं।
शुक्रवार को महानगर के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग के गायनिक वार्ड में लगे AC में हुए जोरदार ब्लास्ट के साथ ही आग लग गई। तीसरी मंजिल पर अचानक लगी इस आग से पूरी बिल्डिंग में धुआं ही धुआं भर गया।
धुआं आ उठता हुआ देखकर डिपार्टमेंट में भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। आग लगने के इस हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस और फायर विभाग को दी गई।
जानकारी मिलते ही फायर कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और पानी बरसाते हुए आग पर काबू पाने में जुट गए। जानकारी मिल रही है कि गायनिक वार्ड में दो AC की वायरिंग में आधा दर्जन AC चलाए जा रहे थे, जिससे तारों पर लोड बढ़ गया और इस दौरान हुए शार्ट सर्किट तथा लोड बढ़ने से ब्लॉस्ट के साथ AC फट गए। जिससे आग में अस्पताल में अपना डेरा जमा लिया।