सीरम इंस्टीटयूट में लगी आग- CM ने स्थिति को नियंत्रित करने के दिये आदेश

सीरम इंस्टीटयूट में लगी आग- CM ने स्थिति को नियंत्रित करने के दिये आदेश

महाराष्ट्र। पुणे के सीरम इंस्टीटयूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल गेट नं.-1 में आग लग गई है। यह सूचना पाकर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पहुंच गई है और आग को बुझाने में दमकल विभाग के कर्मचारी जुटे हुए हैं। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने सूबे की सरकारी मशीनरी को आदेश दिया कि वे इस स्थिति को शीघ्र ही नियंत्रित कर फैक्ट्री सुरक्षा सुनिश्चित करें।


बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के पुणे में स्थित सीरम इंस्टीटयूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल के एक नंबर गेट में आग लग गई है। इस प्लांट में बड़े पैमाने पर कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड का उत्पादन किये जाने का प्लान है। इस प्लांट में लगभग 300 करोड़ रूपये की लागत लगी है। पिछले वर्ष केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन ने इस प्लांट का उद्घाटन किया था। इस प्लांट में अभी वैक्सीन का उत्पादन प्रारंभ नहीं हुआ है। फैक्ट्री में आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची है और आग को बुझाने में कर्मचारी जुटे हैं। यह प्लांट पांच मंजिला है और कुछ दिनों बाद ही इस प्लांट में वैक्सीन का उत्पादन शुरू होने वाला था।


महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पुणे म्युनिसिपल कमिश्नर के सम्पर्क में है और ऑन ग्राउंड अपडेट्स ले रहे हैं। सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य की मशीनरी को आदेश दिया कि वह इस स्थिति को शीघ्र ही नियंत्रित करते हुए फैक्ट्री की सुरक्षा सुनिश्चित करें। अभी कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड का प्रोडक्शन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए प्लांट से करीब एक से दो किलोमीटर दूरी पर स्थित पुराने प्लांट से किया जा रहा है। इस प्लांट का निर्माण 1996 में किया गया था। यही पर कोविशिल्ड वैक्सीन का प्रोडक्शन हो रहा है। कोविशिल्ड का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करने की तैयारी नए प्लांट से थी, जिसका कुछ हिस्सा फिलहाल आग की चपेट में है।

epmty
epmty
Top