प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग- 2 लोगों की मौत- आंकड़ा बढ़ने की आशंका

प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग- 2 लोगों की मौत- आंकड़ा बढ़ने की आशंका

नई दिल्ली। औद्योगिक क्षेत्र में स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में किन्ही कारणों से लगी आग की चपेट में आकर सब कुछ जलकर खाक हो गया है। फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए तकरीबन दर्जन भर आग बुझाने की गाड़ियों से फायर कर्मी आग को काबू करने के प्रयास कर रहे हैं। इस हादसे में अभी तक 2 लोगों की मौत होना बताई जा रही है।

मंगलवार को राजधानी दिल्ली के नरेला स्थित इंडस्ट्रियल एरिया की प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई है। फैक्ट्री के भीतर से धुए के साथ आग की लपटों को निकलते देखकर आसपास के फैक्ट्री संचालकों एवं कर्मचारियों में अफरा-तफरी फैल गई। आग लगते ही फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर अपनी जान बचाने के लिए बाहर की तरफ भाग पड़े।

हादसे के संबंध में तुरंत पुलिस और फायर विभाग को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही फायर कर्मी तकरीबन 10 आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान में जुट गए। फैक्ट्री में लगी आग को पानी डालकर काबू में करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस हादसे में अभी तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ने की अभी संभावनाएं हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top