क्रॉकरी शॉप में लगी आग में रोक दी लोगों की सांस- दमकल ने पाया काबू

क्रॉकरी शॉप में लगी आग में रोक दी लोगों की सांस- दमकल ने पाया काबू

अजमेर। क्रॉकरी शॉप के भीतर लगी आग ने आसपास के लोगों के दिल बुरी तरह से दहला दिए, क्योंकि जिस दुकान में आग लगी थी, उस नेल पेंट फैक्ट्री थोड़ी ही दूर थी। लोगों को अंदेशा था कि यदि यह आग नेल पेंट फैक्ट्री तक पहुंच गई तो बड़ा हादसा हो जाएगा। खैर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर किसी बड़ी अनहोनी को टालते हुए आग पर काबू पा लिया।

अजमेर की पुरानी मंडी स्थित लॉर्ड कृष्ण कलेक्शन क्रॉकरी शॉप में मंगलवार की देर रात जिस समय बाजार की सभी दुकानें पूरी तरह से बंद थी, शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आसपास के लोगों ने जब दुकान के भीतर से धुआं एवं आग निकलती हुई देखी तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आग में धड़क रही दुकान को देखकर आसपास के लोगों को बड़ा हादसा होने का अंदेशा खड़ा हो गया।

क्योंकि जिस दुकान में आग लगी थी उससे थोड़ी ही दूर पर नेल पेंट बनाने की फैक्ट्री लगी हुई थी, आशंकित हुए लोगों ने तुरंत मामले से पुलिस और शाॅप मलिक किशन नथनी को अवगत कराया‌‌। सूचना पाते ही पुलिस ने दमकल विभाग को आग लगने के इस हादसे की जानकारी दी।

फायर फाइटर सायरन बजाते हुए आग बुझाने की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए मगर छोटी गाड़ी में तकनीकी खराबी आने की वजह से पानी का प्रेशर जब पूरी तरह से नहीं बन पाया तो ऐसे में पाइप को दुकान तक लाया गया और फायरफाइटर ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जिस बाजार में स्थित दुकान में आग लगी थी, वहां जाने का रास्ता बहुत संकरा है, इसलिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी के वहां पर नहीं पहुंच पाने की वजह से फायर फाइटर ने समय रहते पाइप का सहारा लेते हुए आग पर काबू पा लिया। आग बुझने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

epmty
epmty
Top