बेकरी में लगी आग से मचा बुरी तरह कोहराम- आग की चपेट में आकर दो झुलसे

बेकरी में लगी आग से मचा बुरी तरह कोहराम- आग की चपेट में आकर दो झुलसे

राजकोट। सिंधी कॉलोनी स्थित बेकरी के भीतर आग लग जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। आग लगने की यह घटना बेकरी में हुए विस्फोट के बाद होना बताई जा रही है। आग की चपेट में जाकर झुलसे दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गुजरात के राजकोट स्थित सिंधी कॉलोनी में सोमवार की देर रात बेकरी के भीतर लगी आग की चपेट में आकर दो लोग झुलस गए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को फायर सर्विस अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि राजकोट की सिंधी कॉलोनी स्थित जलाराम बेकरी में आग लगने से पहले जोरदार विस्फोट हुआ था और इसके बाद आग बुरी तरह से भड़क उठी थी।

सूचना मिलने के बाद फायर फाइटर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने काफी देर की मस्कट के बाद बेकरी में लगी आग पर काबू पाया था। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, क्योंकि बेकरी के पास जीएसपीसी की पाईप लाइन होकर गुजरती है और रिसाव के कारण उसकी मरम्मत का काम चल रहा था। माना जा रहा है कि गैस के रिसाव की वजह से बेकरी में आग लगने की घटना हुई है।

epmty
epmty
Top