इमारत की सातवीं मंजिल पर लगी आग- किशोरी की मौत

इमारत की सातवीं मंजिल पर लगी आग- किशोरी की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के शाहीबाग इलाके में शनिवार को एक बहुमंजिला इमारत की सातवीं मंजिल पर लगी आग में एक किशोरी की मौत हो गयी।

अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि गिरधर नगर सर्कल के निकट स्थित ऑर्किड ग्रीन फ्लैट्स की सातवीं मंजिल पर सुबह किसी कारण से आग लग गयी। सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने करीब ढ़ाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान वहां फंसे करीब 25 लोगों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया, लेकिन 15 साल की किशोरी गंभीर रूप से झुलस गयी और वहां रखा सामान जलकर खाक हो गया। गंभीर रूप से झुलसी किशोरी को अस्पताल पहुंचाया गया।

इमरजेंसी से 108 के सुपरवाइजर ने बताया कि झुलसी हालत में किशोरी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top