होटल के किचन में लगी आग- आसपास के लोगों में फैली दहशत

होटल के किचन में लगी आग- आसपास के लोगों में फैली दहशत

मेरठ। महानगर के नामचीन होटल की किचन में आग लग जाने की घटना के बाद आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।‌ घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायर कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और पानी बरसाते हुए आज को काबू में किया।

शनिवार को मेट्रो सिटी मेरठ के क्रिस्टल पैलेस होटल के भीतर जिस समय खाना और नाश्ता आदि बनाने का काम चल रहा था तो किचन के भीतर किन्हीं कारणों की वजह से आग लग गई।

जब तक उसे बुझाने के उपाय शुरू किए जाते उससे पहले ही आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। होटल के भीतर से आग की लपटें एवं धुएं को देखकर आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। मौके पर जमा हुए लोगों ने पुलिस और फायर विभाग को आग लगने की इस घटना की बाबत जानकारी दी।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायरकर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और होटल के किचन में लगी आग पर पानी बरसाना शुरू कर दिया। घंटों की मशक्कत के बाद फायरफाइटर किचन में लगी आग को काबू पाने में कामयाब हुए।

किचन में आग किस प्रकार लगी है इसके कारणों की जांच की जा रही है। जिस समय तक आज बजी उससे पहले तक लोगों के बीच अपने मकान और दुकान आपकी चपेट में आने की दहशत बनी रही।

Next Story
epmty
epmty
Top