मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग में लगी आग- कागजात हुए खाक- पांच....

मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग में लगी आग- कागजात हुए खाक- पांच....

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के वल्लभ भवन में लगी आग की चपेट में आकर पुराने दस्तावेजों के साथ कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गई है। इस दौरान बिल्डिंग के भीतर फंसे पांच कर्मचारियों को फायर कर्मियों द्वारा मशक्कत कर बाहर निकाला गया है।

शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। हवा तेज होने के कारण आग इतनी तेजी के साथ फैली कि देखते ही देखते वह चौथी, पांचवी और छठी मंजिल तक पहुंच गई।

आग लगने की इस घटना का उस समय पता चला जब मंत्रालय के गेट नंबर 5 एवं 6 के बीच साफ सफाई कर रहे कर्मचारियों ने पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से धुआं निकलता हुआ देखा। सफाई कर्मियों द्वारा तुरंत मामले की जानकारी सुरक्षा कर्मियों को दी गई। जिन्होंने पुलिस एवं दमकल विभाग को आग लगने की इस घटना से अवगत कराया। जानकारी मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और वह आग बुझाने में जुट गई। लेकिन तेज हवा होने के कारण आग काबू में आने के बजाय बेकाबू होते हुए चौथी पांचवी और छठी मंजिल तक पहुंच गई।

फायर टेंडर की कमी होने के बाद भेल, ईएमई सेंटर बैरागढ़ एवं भोपाल एयरपोर्ट से दमकल की गाड़ियां मंगवाई गई। तब तक भोपाल नगर निगम का फायर टेंडर भी मौके पर पहुंच गया था। दमकल कर्मियों ने मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग में फंसे पांच कर्मचारियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया। आग लगने की इस घटना में पुराने दस्तावेजों के साथ कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गई है।

epmty
epmty
Top