आईटीआई की पार्किंग में लगी आग- कई बाइक हुई खाक- ब्लास्ट भी हुए

लखनऊ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की पार्किंग के भीतर आग लग जाने की वजह से चारों तरफ हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आकर पार्किंग एरिया में खड़ी कई बाइक जलकर खाक हो गई है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है।
बुधवार को राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की पार्किंग के भीतर दोपहर के समय आग लग जाने से चारों तरफ तफरी मच गई। जब तक आग बुझाने के उपाय शुरू किए जाते, उस समय तक पार्किंग में लगी आग एरिया में खड़ी कई बाईकों को अपनी चपेट में ले चुकी थी।
धूं धूं करके जल रही बाइकों के भीतर से कई ब्लास्ट भी हुए, जिनकी आवाज से आसपास के लोग बुरी तरह से सहम गए। मामले की जानकारी मिलते ही फायरफाइटर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और पार्किंग एरिया में लगी आग के ऊपर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए हैं। फिलहाल पार्किंग में आग कैसे लगी है? इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लोगों का मानना है कि तेज धूप की वजह से यह आग लगने की घटना हुई है।