गोवंडी के स्लम में लगी आग- दर्जनभर मकान हुए जलकर खाक

गोवंडी के स्लम में लगी आग- दर्जनभर मकान हुए जलकर खाक

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी के गोवंडी इलाके में बने स्लम में आग लग जाने की वजह से तकरीबन दर्जनभर से अधिक घर जलकर राख हो गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमें रेस्क्यू अभियान में जुट गई है।

शनिवार को महाराष्ट्र के मुंबई के गोवंडी इलाके में बना स्लम आग लगने की वारदात के चलते आसमान काले धुएं के बादलों एवं आग की लपटों से घिर गया है।

आदर्श नगर में लगी आग के चलते इलाके में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी 9 से भी ज्यादा फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे हैं। दमकलकर्मियों ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू करते हुए स्लम में लगी आग पर पानी बरसाते हुए बड़ी मुश्किलों से काबू पाया है।

जब तक स्लम में लगी आग बुझी उसे समय तक 10- 15 घर जलकर पूरी तरह खाक हो चुके थे। फिलहाल किसी जान के नुकसान की खबर नहीं है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रहकर राहत एवं बचाव कार्य अभियान में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top