राजधानी के तीन मंजिला मॉल में लगी आग- एक महिला घायल- फायर कर्मी...

नई दिल्ली। राजधानी के रोहिणी इलाके में स्थित तीन मंजिला मॉल में आग लग जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने दर्जन भर गाड़ियों की मदद से तीन मंजिला इमारत में लगी आग पर काबू पाया है। आज की चपेट में आकर एक महिला घायल हो गई है, जिसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित तीन मंजिला M2K मॉल के भीतर बुधवार की देर रात लग गई। आग ने थोड़ी ही देर में भयंकर रूप अख्तियार कर लिया। माल के भीतर से निकलकर बाहर आ रही आग की ऊंची लपटों एवं आसमान में व्याप्त काले धुएं को देखकर आसपास के लोगों की सांसे थमी की थमी रह गई।
स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत पुलिस एवं फायर विभाग को मॉल के भीतर लगी आग की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही फायरफाइटर दर्जन भर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और तीन मंजिला माल के भीतर लगी आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए।
बृहस्पतिवार की सवेरे तक फायरकर्मी तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए हैं। आग लगने की इस घटना में एक महिला भी घायल हो गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिल रही है कि अस्पताल में भर्ती कराई गई महिला की स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं है। तीन मंजिला इमारत के भीतर लगी आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।