मशाल जुलूस के दौरान भडक गई आग- भगदड़ के बीच आधा सैकड़ा से भी लोग..

खंडवा। आतंकवाद के खिलाफ आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान निकाले गए मशाल जुलूस में भड़क उठी आग की चपेट में आकर आधा सैकड़ा से भी अधिक लोग झुलस गए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल होने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है।
दरअसल मध्य प्रदेश के खंडवा में आतंकवादी के विरोध में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इकट्ठा हुए लोगों द्वारा मशाल जुलूस निकाला जा रहा था।
जिस समय शहर के घंटाघर पर इस मशाल जुलूस इसका समापन हो रहा था तो बताया जा रहा है कि उसी समय कुछ मशालें उल्टी हो गई और उनके भीतर जो बुरादा एवं तेल भरा हुआ था उससे आसपास की मशालें अचानक से भभक उठी। जिससे वहां पर घेरा बनाकर खड़े हुए लोग अचानक से भड़की आग की चपेट में आकर झुलस गए।
घायल होने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से भगदड़ मच गई। आग की चपेट में आकर लोगों के चेहरे और हाथ झुलस गए हैं।
30 से भी ज्यादा लोगों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के लिए ले जाया गया, जिनमें से 12 लोगों को भर्ती कर ट्रीटमेंट दिया गया, जबकि बाकी को प्राथमिक इलाज के दौरान घर भेज दिया गया है।