अज्ञात कारणों से भवन के पीछे लगी आग, बाल-बाल बचे कर्मचारी

अज्ञात कारणों से भवन के पीछे लगी आग, बाल-बाल बचे कर्मचारी

उमरिया। जिले के नौरोजाबाद स्थित जोहिला एरिया के नौरोज़ाबाद अंतर्गत जोहिला भवन के पीछे मैगजीन के समीप अज्ञात कारणों से लगी आग वहां मौजूद कर्मचारी बाल-बाल बचे।

सूत्रों की माने तो शनिवार कों लगभग 3 बजे मैगजीन से लगभग,50 मीटर दुरी पर अज्ञात कारणों से आग लग गई। मौगजीन मे मौजूद कर्मचारियों के द्वारा मैगजीन के पास आग लगने की सूचना नगर परिषद मे स्तित दमकल विभाग कों दी गई. सूचना मिलते ही नगर परिषद नौरोज़ाबाद की टीम मौके दमकल लेकर पहुँच गई और काफी मशक्कत के बाद दमकल की टीम के द्वारा आग पर काबू पाया गया। अगर समय पर नगर परिषद नरोजाबाद की दमकल की टीम नहीं पहुंचती तो वहाँ पर कोई बड़ी घटना हों सकती थी।

मैगजीन मे रखा जाता है कोयला खदानो मे उपयोग की जानी वाली विस्फोटक सामग्री सूत्रों की माने तो जोहिला एरिया के अंतर्गत स्थित खदानों मे मैगजीन मे रखी विस्फोटक सामग्री का उपयोग कोयला उत्पादन के लिए किया जाता है। एसईसीएल के सुरक्षाकर्मियों को द्वारा मैगजीन की सुरक्षा गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। मैगजीन इंजचार्ज ने एसईसीएल के सुरक्षा अधिकारी के ऊपर लगाए गंभीर आरोप

एसईसीएल के जोहिला एरिया के नौरोज़ाबाद जोहिला भवन के पीछे स्थित मैगजीन के इंजार्च ने एसईसीएल की सुरक्षा अधिकारी और कर्मचारियों के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने कई बार मौखिक रूप से तथा लिखित रूप से मैगजीन के करीब 50 मीटर दूर अवैध ईंट के भट्टे लगने की सूचना दी है लेकिन आज दिनांक तक एसईसीएल के सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा ईट भट्टो के मालिकों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अगर समय रहते हुए मैगजीन के बगल में लग ईट भट्टो के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो कभी भी कोई बड़ी घटना हों सकती है।

रिपोर्ट- चन्दन श्रीवास

epmty
epmty
Top