कबाड़ गोदाम में लगी आग मालिक व परिवार ने भागकर बचाई जान

कबाड़ गोदाम में लगी आग मालिक व परिवार ने भागकर बचाई जान

मेरठ। कबाड़ के गोदाम के भीतर आकर गिरे आतिशबाजी के पटाखे ने बड़ा अग्निकांड कर दिया। गोदाम के अंदर बने मकान में रह रहे मालिक और उसके परिवार के लोगों ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई। अग्निकांड की जानकारी मिलने पर नौचंदी पुलिस और दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

नौचंदी थाना क्षेत्र के किदवई नगर के रहने वाले इसरार ने हापुड़ रोड पर कबाड़ का गोदाम बना रखा है। गोदाम के भीतर लकडियों के अलावा भारी मात्रा में प्लास्टिक भरी हुई थी।

सोमवार की देर रात तकरीबन 12:00 बजे जब महानगर में आतिशबाजी हो रही थी तो एक पटाखा गोदाम के भीतर आ गिरा, जिससे प्लास्टिक ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया।

कबाड़ के गोदाम के भीतर बने कमरे में अपने परिवार के साथ सो रहे इसरार को जब धुएं की गंध महसूस हुई तो वह नींद से जागकर बाहर आया, जहां भीषण आग लगी हुई थी। आग की लपटों में खुद को एवं परिवार को घिरा देखकर सभी में हाहाकार मच गया। किसी तरह इसरार ने अपने परिवार के लोगों के साथ गोदाम से भाग कर अपनी जान बचाई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची। उस समय तक मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो चुकी थी।

दमकल कर्मियों ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। गनीमत इस बात की रही है कि इस भीषण अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है। गोदाम मालिक ने तकरीबन आठ लाख रुपए के माल के जलकर खाक होने का दावा किया है।

epmty
epmty
Top