मारुति सुजुकी के गोदाम में लगी आग- धड़ाधड़ फटे CNG सिलेंडर

प्रयागराज। टूटकर गिरे हाई टेंशन लाइन के तार ने मारुति सुजुकी के गोदाम में आग लगा दी। भीषण आग की गर्मी से कारों के सीएनजी सिलेंडर धड़ाधड़ फटने लगे। जिससे इलाके में दहशत व्याप्त हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही दर्जनों आग बुझाने की गाड़ियां मौके पर भेजी गई। आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। फायरफाइटर गोदाम में लगी आग को काबू करने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।
शुक्रवार को प्रयागराज के झूंसी के अंदावा से होकर गुजर रही पुरानी जीटी रोड पर स्थित मारुति सुजुकी के गोदाम में आग लग गई। यह हाई टेंशन लाइन के तार से लगी है गोदाम के ऊपर से होकर गुजर रही 11000 वोल्ट की लाइन का तार टूट कर एक कार के ऊपर गिर गया था। जिससे उठी चिंगारियों ने कार में लगे सीएनजी सिलेंडर में धमाका करना शुरू कर दिया।
देखते ही देखते एक के बाद एक 16 कारों के सीएनजी सिलेंडर फट गए, जिनका धमाका इतना भीषण था कि आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। गोदाम प्रबंधन की ओर से तुरंत ही मामले की जानकारी फायर विभाग को दी गई। मारुति सुजुकी के गोदाम में आग लगने की जानकारी मिलते ही फायरफाइटर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और गोदाम में लगी आग के ऊपर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए।