फोर्ड कार शोरूम में लगी आग - आसपास के लोगों की सांसे अटकी

फोर्ड कार शोरूम में लगी आग - आसपास के लोगों की सांसे अटकी

गाजियाबाद। फोर्ड कार के शोरूम में आग लग जाने के बाद आसपास रहने वाले कारोबारी एवं अन्य लोगों में भारी दहशत पैदा हो गई है। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी आग बुझाने की कई गाड़ियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने से कोई जनहानि होने की खबर नहीं मिली हैं। बुधवार को साहिबाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र में स्थित फोर्ड कार शोरूम के भीतर आग लग गई।

दफ्तर के हिस्से में लगी आग शोरूम के भीतर खड़ी गाड़ियों की तरफ तेजी के साथ बढ़ने लगी। शोरूम के भीतर से आग की लपटें एवं धुआं उठते देखकर आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत शोरूम मालिक और पुलिस विभाग को आग लगने के इस हादसे से अवगत कराया।

सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने चार फायर टेंडर आग बुझाने के लिए मौके पर भिजवाए। घटनास्थल पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटों तक आग पर पानी बरसते हुए उसे काबू में किया और अग्निशमनकर्मियों ने उस हिस्से को जलने से बचा लिया जहां तकरीबन दो दर्जन गाड़ियां खड़ी हुई थी। इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि दमकल कर्मियों द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने से कोई जनहानि नहीं हुई है।

epmty
epmty
Top