पथराव व तोड़फोड़ के मामले में सात सौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

पथराव व तोड़फोड़ के मामले में सात सौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक समुदाय विशेष से जुड़े लोगों के प्रदर्शन के दौरान पथराव और तोड़फोड़ के मामले में सात सौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गुर्जर महापंचायत में कल हुए उत्पात के बाद पांच अलग-अलग थानों में उत्तर प्रदेश से आए सांसद विधायकों सहित 700 लोगों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान में लगी है। नौ पकडे गये आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सांसद मलूक नागर, विधायक अतुल प्रधान, विधायक रविन्द्र भाटी मुरैना के विधायक राकेश मावई, सहित आयोजकों और लगभग 700 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

epmty
epmty
Top